मेरा जन्मदिवस

बसन्तो का जाना मुसलसल जारी है। उबड़ खाबड़ रास्तो के बीच ढ़लानों से जीवन के पहिये लड़खड़ाते जरूर है पर कोई है जो  सहारा दे देता है। जिंदगी की डगर में ताकतवर हौसलो  से उसूलों पर कायम हूँ। सुनहरे और उजले   भविष्य की दहलीज को पार पाने का सपना  मन को और मजबूत बनाता है। इम्तिहानों की आजमाईश बदस्तूर जारी है। जिंदगी को जीने के लिए पथरीले पद का पदयात्री तो बनना पड़ता है।इतनी ताकत तो नसीब हो जाय कि मजलूम और मजबूर की आवाज बन सके। खैर,
आजमाईश कड़ी है इम्तिहान मुश्किल है लेकिन हौसले बुलंद है। आज जश्ने पैदाइश के मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले तमाम अहलो अहबाब का तहेदिल से धन्यवाद।
///////////////
आपका हनीफ़

Comments

Popular posts from this blog

इमेजिका

दादर-बीकानेर ट्रेन नियमित होने का दावा झूठा

झाड़ू लगाने वाली मां के रिटायरमेंट फंक्शन में पहुंचे कलेक्टर, डॉक्टर, और इंजीनियर बेटों को देख लोग हुए दंग